पुलवामा हमला: पीएम मोदी ने NSA डोभाल से की चर्चा, कहा- जवानों की शहाद व्यर्थ नहीं जाएगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2019 07:40 PM2019-02-14T19:40:38+5:302019-02-14T19:48:16+5:30

पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो चुकी है। सीआरपीएफ के काफिल में 70 से ज्यादा गाड़ियों थीं। आतंकियों ने विस्फोटकों भरी कार से इस काफिले पर हमला कर दिया।

pulwama attack PM Narendra Modi speaks to NSA Ajit Doval over jaish-e-mohammad attack in kashmir | पुलवामा हमला: पीएम मोदी ने NSA डोभाल से की चर्चा, कहा- जवानों की शहाद व्यर्थ नहीं जाएगी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

Highlightsपुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाटी आतंकी हमले में अब तक 30 जवान शहीद हो चुके हैं।पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दोपहर हुए पुलवामा आतंकी हमले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से बात की है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार दोपहर तीन बजे के बाद सीआरपीएफ के एक काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों भारी कार से हमला कर दिया। 

पुलवामा आतंकी हमले में अभी तक 30 जवान मारे जा चुके हैं। 40 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर आ रही है। 

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जैश-ए-महोम्मद ने हमले के बाद एक वीडियो जारी करके आत्मघाती हमलावर की शिनाख्त आदिल अहमद डार नामक आतंकी के रूप में की है। हालाँकि भारतीय जाँच एजेंसियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से भी पुलवामा आतंकी हमले पर चर्चा की है। 

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, "पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बेहद निंदनीय है। मैं कड़े शब्दों में इस कायराना हमले की निंदा करता हूँ। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"

एनएसए अजीत डोभाल पुलवामा हमले के बाद हालात पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनाई के अनुसार वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकार डोभाल को पल-पल की खबर दे रहे हैं।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचेंगे। गृहमंत्री राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से फोन पर बातचीत करके हालात का जायजा लिया। 

पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो चुकी है। सीआरपीएफ के काफिल में 70 से ज्यादा गाड़ियों थीं। आतंकियों ने विस्फोटकों भरी कार से इस काफिले पर हमला कर दिया। 


भारतीय सुरक्षाबलों के ऊपर यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। इससे पहले सितंबर 2016 में उरी में सेना के कैंप पर हुए हमले में 19 जवान शहीद हुए थे।

Web Title: pulwama attack PM Narendra Modi speaks to NSA Ajit Doval over jaish-e-mohammad attack in kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे