पुलवामा हमला :शहीदों की याद में 20 मिनट बंद रहे पेट्रोल पम्प
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 20, 2019 23:58 IST2019-02-20T23:58:18+5:302019-02-20T23:58:18+5:30

पुलवामा हमला :शहीदों की याद में 20 मिनट बंद रहे पेट्रोल पम्प
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को बुधवार को देश के पेट्रोल पम्प संचालकों ने अनोखे ढंग से श्रद्धांजलि अर्पित की. शाम 7 बजे से 20 मिनट तक बिजली और पेट्रोल पम्प बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अकोला जिले के 65 पेट्रोल पम्प इसमें शामिल हुए.
इनमें शहर के 13 और शेष ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पम्पों का समावेश था. बुधवार शाम देश के सभी पेट्रोल पम्प बंद रखकर इस तरह श्रद्धांजलि अर्पित करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. शाम 7 बजे एक ही समय पेट्रोल पम्प बंद रखकर शहीद 44 जवानों को याद किया गया. कॉन्सोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स ने इस उपक्रम के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान पेट्रोल पम्पों पर मौजूद ग्राहकों ने भी मौन रखकर सहयोग किया.
लोगों से अपील की गई है कि अगर जरूरी है तो वे पहले ही अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरा लें, जिससे बंद के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए