पुलवामा हमले के 5 शहीद, बिहार के शहीद रतन ठाकुर के पिता ने कहा- पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए दूसरे बेटे को भी कुर्बान करने को तैयार
By नियति शर्मा | Updated: February 15, 2019 18:45 IST2019-02-15T18:45:59+5:302019-02-15T18:45:59+5:30
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हो गए। हमले में घायल 40 जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। करीब एक दर्जन जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कन्धा दिया।
गुरुवार दोपहर सीआरपीएफ की 70 से ज्यादा बसों में बैठकर सीआरपीएफ के जवान जम्मू से जब कश्मीर के लिए निकले तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि रास्ते में क्रूर नियति उनका इंतजार कर रही है. ये जवान छुट्टियों पर जाने के लिए कश्मीर आ रहे थे.
आतंकवादियों ने इन जवानों के काफिले पर हमला कर दिया. शुक्रवार दोपहर तक 49 जवान शहीद हो चुके हैं. 40 से ज्यादा घायल हैं और उनमें करीब एक दर्जन की हालत नाजुक है.
इस हृदय विदारक हादसे के बाद एक तरफ सुरक्षा एजेंसियाँ, राज्य और केंद्र सरकार पुलवामा हमले से उपजे हालत से निपटने में लगे हैं तो दूसरी तरफ शहीदों के परिजनों के आँसू नहीं थम रहे हैं.
किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने भाई, किसी ने पति तो किसी ने पिता. इन 49 जवानों में सर्वाधिक 12 उत्तर प्रदेश के हैं. यूपी के अलावा राजस्थान, पंजाब एवं ओडिशा इत्यादि राज्यों के जवान भी शहीद हुए हैं.
शहीद जवानों की प्रादेशिक पृष्ठभूमि से साफ हो जाता है कि भारतीय सुरक्षाबल सही मायनों में देश के गुलदस्ता हैं. हर प्रांत, हर जाति, हर धर्म, हर संप्रदाय का इसमें प्रतिनिधित्व है.
आइए पुलवामा के 49 शहीदों में से 5 की पृष्ठभूमि से आपका परिचय करवाते हैं.
1- शहीद अजीत कुमार आजाद
2- शहीद राम वकील माथुर
3- शहीद रोहितांश लांबा
4- शहीद सुखजिंदर सिंह
5- शहीद रतन ठाकुर
रतन ठाकुर के पिता राम निरंजन ठाकुर ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा, "मेरा एक बेटा भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो चुका है, मैं अपने दूसरे बेटे को भी भारत माता को समर्पित कर दूंगा, लेकिन पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। वहां एक बकरी का बच्चा भी जिंदा नहीं रहना चाहिए।" शहीद रतन ठाकुर के पिता ने कहा कि वह खुद भी 'इस आग में कूदने के लिए तैयार' हैं लेकिन पाकिस्तान को सबक जरूर सिखाया जाना चाहिए।
"I'll Send My Another Son To Mother India's Service But Give Pakistan A Befitting Reply"
— ☬ SINGH ਸਿੰਘ ☬ 🇮🇳 ਹਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (@HatindersinghR) February 15, 2019
Says Father Of Martyred Ratan Thakur Who Sacrificed His Life Y'day In #pulwamaterrorattack#RIPBraveHearts#PulwamaAttack#PulwamaAttackpic.twitter.com/ZkUk2IS441




