पुलवामा हमला: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कर्मियों ने एक दिन का वेतन दान दिया

By भाषा | Published: February 20, 2019 11:13 PM2019-02-20T23:13:59+5:302019-02-20T23:13:59+5:30

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने पुलवामा के शहीदों के परिजनों के लिए अपने एक दिन का वेतन दान किया।

pulwama assault personnel of agriculture and farmers welfare department of haryana donated salary | पुलवामा हमला: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कर्मियों ने एक दिन का वेतन दान दिया

पुलवामा हमला: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कर्मियों ने एक दिन का वेतन दान दिया

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने पुलवामा के शहीदों के परिजनों के लिए अपने एक दिन का वेतन दान किया।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वि‍‍भा‍ग ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओपी धनखड़ को 45 लाख रुपये का चेक सौंपा है।हरियाणा विधानसभा के सदस्यों ने भी शहीदों के परिजनों के लिए एक महीने का वेतन दान करने का निर्णय किया है। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती कार सवार ने हमला कर दिया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी। यह आतंकी हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। बाद में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
 

Web Title: pulwama assault personnel of agriculture and farmers welfare department of haryana donated salary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे