पुडुचेरी : उपराज्यपाल ने लोगों के घर जाकर कोविड रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 20:34 IST2021-09-20T20:34:47+5:302021-09-20T20:34:47+5:30

Puducherry: Lt Governor urges people to visit their homes and get anti-covid vaccine | पुडुचेरी : उपराज्यपाल ने लोगों के घर जाकर कोविड रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया

पुडुचेरी : उपराज्यपाल ने लोगों के घर जाकर कोविड रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया

पुडुचेरी, 20 सितंबर पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन ने सोमवार को यहां लोगों के घर जाकर उनसे कोविड रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया।

सौंदरराजन ने पहले ही टीका लगवा चुके लोगों को फूलों का गुलदस्ता दिया। उन्होंने कहा, “टीका लगवाना सभी का कर्तव्य है ताकि पुडुचेरी जल्द से जल्द कोरोना वायरस मुक्त केंद्र शासित प्रदेश के रूप में उभर सके।”

उनके साथ कांग्रेस के विधायक एम वैथियानाथन और भाजपा विधायक पी एम एल कल्याणसुंदरम भी थे।

बाद में, सौंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री एन रंगासामी के साथ सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के उन्नयन पर चर्चा की है।

उपराज्यपाल ने कहा कि उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए चिकित्सा टीमों का गठन किया है जो क्षेत्र के प्रत्येक निवासी के घर जाएगी ताकि सभी का टीकाकरण सुनिश्चित हो।

सौंदरराजन ने कहा कि अगर लोग टीका लगवाते हैं तो महामारी उन्हें प्रभावित नहीं करेगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry: Lt Governor urges people to visit their homes and get anti-covid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे