पुडुचेरी चुनाव : राजग के घटक के रूप में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा एआईएनआरसी

By भाषा | Updated: March 9, 2021 17:33 IST2021-03-09T17:33:37+5:302021-03-09T17:33:37+5:30

Puducherry Election: AINRC to contest 16 seats as a constituent of NDA | पुडुचेरी चुनाव : राजग के घटक के रूप में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा एआईएनआरसी

पुडुचेरी चुनाव : राजग के घटक के रूप में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा एआईएनआरसी

पुडुचेरी, नौ मार्च भाजपा ने मंगलवार को ऐलान किया कि पुडुचेरी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल के रूप में एआईएनआरसी 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। केन्द्र शासित प्रदेश में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होना है।

गठबंधन की बातचीत के बाद पुडुचेरी के भाजपा प्रभारी निर्मल कुमार सुराना ने पत्रकारों को बताया कि एआईएनआरसी, अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच सहमति बनी है। रंगासामी नीत पार्टी (एआईएनआरसी) को 16 सीटें दी गई हैं जबकि बाकी 14 सीटें भाजपा और अन्नाद्रमुक के हिस्से में आयी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पार्टियां (भाजपा और अन्नाद्रमुक) आपस में मिलकर सीटों की संख्या पर फैसला करेंगी।’’

सुराना ने कहा, ‘‘राजग यहां अपने सबसे सफल और लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगी और पुडुचरी में गठबंधन का नेतृत्व रंगासामी करेंगे।’’

यह पूछने पर कि गठबंधन की ओर से किसे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय किया गया है, सुराना ने कहा कि यह चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में तय होगा।

रंगासामी ने दावा किया कि एआईएनआरसी नीत राजग पुडुचेरी में चुनाव जीतेगा और केन्द्र शासित प्रदेश में सरकार बनाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बड़ी संख्या में सीटें जीत कर सरकार बनाएंगे। एआईएनआरसी, अन्नाद्रमुक और भाजपा, यहां सभी राजग के घटक हैं।’’

भाजपा की पुडुचेरी इकाई के उपाध्यक्ष वी. सामीनाथन और केन्द्र शासित प्रदेश में अन्नाद्रमुक के सचिव ए. अनबलगन भी पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry Election: AINRC to contest 16 seats as a constituent of NDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे