पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से कोष की मांग की

By भाषा | Updated: August 6, 2021 17:44 IST2021-08-06T17:44:22+5:302021-08-06T17:44:22+5:30

Puducherry CM seeks funds from Center for development projects | पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से कोष की मांग की

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से कोष की मांग की

पुडुचेरी, छह अगस्त पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने केंद्र शासित प्रदेश में विकास एवं सामाजिक कल्याण की परियोजनाओं के क्रियान्वयन के वास्ते शुक्रवार को केंद्र से कोष की मांग की।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नीति आयोग के साथ हुई बैठक में रंगासामी ने वर्तमान के 60:40 के अनुपात के स्थान पर 2016 से पहले के दौरान लागू कोष आवंटन के 90:10 के अनुपात को बहाल करने की मांग उठायी।

वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभालने वाले रंगासामी ने कहा कि केंद्र को पुडुचेरी को भी केंद्रीय वित्त आयोग में शामिल करना चाहिए। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के मद्देनजर पुडुचेरी सरकार के राजस्व में हुई गिरावट की ओर भी नीति आयोग का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने यहां जीएसटी लागू होने के चलते हुए नुकसान की भरपायी भी केंद्र से करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुडुचेरी हवाईअड्डे के विस्तार के वास्ते भूमि अधिग्रहण के लिए भी कोष मांगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry CM seeks funds from Center for development projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे