जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं लोक सेवक : पेमा खांडू

By भाषा | Published: August 24, 2021 09:20 PM2021-08-24T21:20:10+5:302021-08-24T21:20:10+5:30

Public servants act as a bridge between the public and the government: Pema Khandu | जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं लोक सेवक : पेमा खांडू

जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं लोक सेवक : पेमा खांडू

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को लोक सेवकों (नौकरशाह) को राज्य की रीढ़ बताते हुए कहा कि ये आम जनता और सरकार के बीच एक सेतु का काम करते हैं, क्योंकि इन्हीं के जरिए तमाम नीतियां और कार्यक्रम लागू किए जाते हैं। खांडू ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा (एपीसीएस) के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, "राजनेता हर पांच साल में आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन लोकतंत्र के स्थायी रक्षक आप ही होंगे।" मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बिना अधिकारी एक पथभ्रष्ट मिसाइल की तरह होगा और युवा प्रशिक्षु अधिकारियों से चार महीने की अवधि वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रत्येक पाठ्यक्रम में ईमानदारी से भाग लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह कोई झंडी दिखाने का समारोह नहीं है। एक तरह से यह आपके करियर का शिलान्यास समारोह है। आप पर यह सुनिश्चित करने का दायित्व है कि विकास निधि के एक-एक पैसे का उपयोग आम लोगों के कल्याण के लिए विवेकपूर्ण तरीके से किया जाए।" खांडू ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि चार महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम अपनी तरह का पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें परिवीक्षाधीन व्यक्ति पहले आईआईएम, शिलांग में एक पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी, अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद और अंत में राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, नाहरलगुन में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public servants act as a bridge between the public and the government: Pema Khandu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे