टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है: संगमा

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:24 IST2021-07-13T20:24:27+5:302021-07-13T20:24:27+5:30

Public representatives have been involved to give impetus to the vaccination campaign: Sangma | टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है: संगमा

टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है: संगमा

शिलांग, 13 जुलाई मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए राज्य सरकार के ‘मिशन-मोड’ दृष्टिकोण के तहत विधायकों और जनजातीय परिषदों के निर्वाचित सदस्यों को शामिल किया गया है।

मेघालय में कोविड-19 टीकाकरण की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने हालांकि आशा व्यक्त की कि राज्य रोजाना 20,000-25,000 खुराकें देने और सितंबर के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत तक सभी योग्य आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण करने में सक्षम होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र में कोविड-19 की ज्यादा संक्रमण दर के मद्देनजर पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की।

संगमा ने कहा, ‘‘हम अभी भी कुछ क्षेत्रों में राष्ट्रीय औसत से नीचे हैं। विधायकों, जिला परिषद के सदस्यों (एमडीसी), धार्मिक नेताओं, ग्राम प्रधानों, सिविल सोसाइटी को इस प्रयास में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है ताकि अभियान को गति मिले।’’ मीडिया को उपलब्ध कराए गए एक वीडियो बयान में संगमा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों और महीनों में टीकाकरण की दर बढ़ जाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में देरी से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अंदाजा था। उन्होंने कहा, ‘‘इसने हमें बुनियादी ढांचे में सुधार के मामले में तैयारी करने का समय दिया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि राज्य में अब कोविड-19 मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन यह अपेक्षित दर पर नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ी लेकिन जल्दी कम हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण क्षेत्रों में हमने देखा है कि प्रसार अधिक होता है और संक्रमण के मामले घटने में अधिक समय लगता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले कुछ हफ्तों में चीजें आज की तुलना में काफी बेहतर होगी।’’ स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में, ईस्ट खासी हिल्स और वेस्ट जयंतिया हिल्स जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। संगमा ने कहा कि केंद्र ने महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन सांद्रक, चिकित्सकीय उपकरण और बुनियादी ढांचे के अलावा लगभग 14 ऑक्सीजन संयंत्रों को मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public representatives have been involved to give impetus to the vaccination campaign: Sangma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे