कैदियों को टीका लगवाने के लिए अदालत में जनहित याचिका

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:40 IST2021-02-11T20:40:37+5:302021-02-11T20:40:37+5:30

Public interest petition in the court to get prisoners vaccinated | कैदियों को टीका लगवाने के लिए अदालत में जनहित याचिका

कैदियों को टीका लगवाने के लिए अदालत में जनहित याचिका

नयी दिल्ली, 11 फरवरी दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि जमानत या पैरोल पर बाहर आए सभी कैदियों को समर्पण करने से पहले उन्हें कोविड-19 का टीका देने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया जाना चाहिए।

चार वकीलों द्वारा दायर याचिका, मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की एक पीठ के सामने शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।

याचिकाकर्ता वकील- अभिलाषा सहरावत, प्रभाष, कार्तिक मल्होत्रा और मानव नरूला ने याचिका में कहा है कि दिल्ली सरकार को निर्देश दिया जाए ताकि जमानत पर बाहर आए सभी कैदियों को कोविड-19 का टीका देने की व्यवस्था की जा सके।

याचिका के अनुसार, 14 जनवरी तक दिल्ली की तीन जेलों में 16,396 कैदी थे जबकि इन जेलों की कुल क्षमता 10,026 कैदियों की है।

याचिका में कहा गया है कि जेलों में सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।

याचिका में कहा गया है कि आने वाले दिनों में और अधिक कैदी समर्पण करेंगे जिसके कारण उन्हें 14 दिन तक पृथक-वास में रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होगी इसलिए जमानत या पैरोल पर रिहा हुए कैदियों को टीका लगाना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public interest petition in the court to get prisoners vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे