कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर : आनंदीबेन पटेल

By भाषा | Published: April 11, 2021 11:26 PM2021-04-11T23:26:37+5:302021-04-11T23:26:37+5:30

Public curfew is very effective in preventing corona virus infection: Anandiben Patel | कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर : आनंदीबेन पटेल

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर : आनंदीबेन पटेल

भोपाल, 11 अप्रैल मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर सिद्ध होगा।

उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आवासीय एवं मोहल्ला समितियों और ग्रामीण अंचल में सरपंचों का आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू जैसे प्रयासों को प्रभावी तरीके से लागू करें।

पटेल उत्तर प्रदेश की भी राज्यपाल हैं। वह आज राजभवन लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक ले रही थीं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।

चौहान ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस का संकट बड़ा है। प्रदेश में कोरोना की पहली पीक से दो गुना से अधिक प्रकरण आ रहे हैं। ऐसे में सभी मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ें और इसे परास्त करें।’’

उन्होंने इसके विरूद्ध तीन स्तरों पर लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि पहला, सभी के सहयोग से कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकना, दूसरा, सभी जिलों में कोरोना वायरस के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करना तथा तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति का टीकाकरण। उनका कहना था कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था न बिगड़े इसके लिए लॉकडाउन के स्थान पर स्वतः स्फूर्त कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public curfew is very effective in preventing corona virus infection: Anandiben Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे