अटल आहार योजना को दोबारा शुरू करने का प्रावधान किया गया: एसडीएमसी में सदन के नेता ने कहा
By भाषा | Updated: February 12, 2021 01:11 IST2021-02-12T01:11:04+5:302021-02-12T01:11:04+5:30

अटल आहार योजना को दोबारा शुरू करने का प्रावधान किया गया: एसडीएमसी में सदन के नेता ने कहा
नयी दिल्ली, 11 फरवरी दक्षिण दिल्ली नगर निगम में सदन के नेता ने निकाय के वार्षिक बजट को अंतिम रूप देने के दौरान बृहस्पतिवार को कहा कि अटल जन आहार योजना को दोबारा शुरू करने और पार्षद विकास निधि को दोगुना करने के लिए प्रावधान किए गए हैं।
नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने पिछले साल दिसंबर में यहां सिविक सेंटर में 2020-21 के लिए संशोधित अनुमानित बजट और 2021-22 के लिए अनुमानित बजट पेश किया था।
चर्चा का नेतृत्व करते हुए एसडीएमसी में सदन के नेता नरेंद्र चावला ने कहा कि 2017 में शुरू की गई अटल जन आहार योजना को नए प्रारूप में फिर से शुरू करने के लिए प्रावधान किए गए हैं।
एसडीएमसी की ओर से जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, “लोगों को 15 रुपये में एक थाली (भोजन) मिलेगी। हर क्षेत्र में किचन युक्त पांच मोबाइल वैन से शुरुआत की जाएगी और बाद में एसडीएमसी के हर वार्ड में किचन युक्त दो मोबाइल वैन उपलब्ध कराई जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।