लघु फिल्म ‘बिट्टू' के ऑस्कर के अगले दौर में पहुंचना फिल्म की टीम के लिए गर्व का क्षण

By भाषा | Updated: February 10, 2021 19:15 IST2021-02-10T19:15:48+5:302021-02-10T19:15:48+5:30

Proud moment for the film's team reaching the next round of Oscars of the short film 'Bittu' | लघु फिल्म ‘बिट्टू' के ऑस्कर के अगले दौर में पहुंचना फिल्म की टीम के लिए गर्व का क्षण

लघु फिल्म ‘बिट्टू' के ऑस्कर के अगले दौर में पहुंचना फिल्म की टीम के लिए गर्व का क्षण

मुंबई, 10 फरवरी निर्देशक करिश्मा देव दुबे ने बुधवार को कहा कि वह अपनी लघु फिल्म "बिट्टू" के 93वें अकादमी पुरस्कार के ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ श्रेणी के अगले दौर में पहुंचने से काफी अभिभूत हैं।

इससे पहले दिन में, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने नौ श्रेणियों के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की सूची जारी की, जिसमें ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ की श्रेणी भी शामिल है, जिसके लिए कुल 174 प्रविष्टियां मिली थीं।

"बिट्टू" शॉर्टलिस्ट की गई 10 फिल्मों में शामिल है जिसमें "दा यी", "फीलिंग थ्रू", "द ह्यूमन वॉइस", "द किकस्लेड चोइर", "द लेटर रूम", "द प्रजेंट", "टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स","द वैन" और "व्हाइट आई" शामिल हैं।

अब इन फिल्मों के बीच अंतिम पांच में स्थान पाने की होड़ होगी, जिनकी घोषणा 15 मार्च को की जाएगी।

एक सच्ची कहानी पर आधारित लघु फिल्म "बिट्टू" में दो लड़कियों के बीच घनिष्ठ मित्रता की कहानी है, जो अपने स्कूल में एक दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं।

दूबे ने कहा कि यह पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है कि उनकी फिल्म को अकादमी ने सम्मानित किया है।

निर्देशक ने एक बयान में कहा, ‘‘अकादमी से सराहना प्राप्त करना हर फिल्मकार का सपना होता है, और मैं कृतज्ञता के साथ अभिभूत हूं। यह सम्मान हालांकि मेरी अकेले का नहीं है, मैंने इस फिल्म को अद्भुत कलाकारों और कर्मियों की टीम के साथ बनाया, जिनके प्रति मैं बहुत आभारी हूं।’’

उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि बिट्टू इस मंच पर इस टीम और मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने में सफल हुई है।"

"बिट्टू" को इंडियन वुमन राइजिंग (आईडब्ल्यूआर) ने प्रस्तुत किया है, जो एक सिनेमाई समूह है जिसे हाल ही में एकता कपूर, कश्यप खुराना, गुनीत मोंगा और रुचिका कपूर ने बनाया है।

आईडब्ल्यूआर ने एक संयुक्त बयान में कहा कि टीम फिल्म की यात्रा का साक्षी बनकर "खुश, गर्वित और अभिभूत" है।

इस बीच, ऑस्कर के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की दौड़ से भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘जल्लीकट्टू’ बाहर हो गयी है। लिजो जोस पेल्लीसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को मुकाबले के लिए 15 फिल्मों की अंतिम सूची में जगह नहीं मिली है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी में होने वाले 93वें अकादमी पुरस्कार के आयोजन को स्थगित कर दिया गया था, अब यह 25 अप्रैल को आयोजित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proud moment for the film's team reaching the next round of Oscars of the short film 'Bittu'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे