प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा के अंबाला में ट्रैक्टर रैली निकाली

By भाषा | Published: January 9, 2021 06:18 PM2021-01-09T18:18:50+5:302021-01-09T18:18:50+5:30

Protesting farmers held a tractor rally in Ambala, Haryana | प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा के अंबाला में ट्रैक्टर रैली निकाली

प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा के अंबाला में ट्रैक्टर रैली निकाली

अंबाला (हरियाणा), नौ जनवरी केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने यहां शनिवार को अपने ट्रैक्टरों पर एक रैली निकाली और केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

किसान सुबह अंबाला-हिसार राजमार्ग के निकट अनाज मंडी में एकत्र हुए और इसके बाद उन्होंने अंबाला छावनी की ओर मार्च किया, जिसके कारण शहर में यातायात बाधित हो गया।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता हरबंस सिंह मानकपुर ने इस मार्च को 26 दिसंबर को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड का पूर्वाभ्यास बताया।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पिछले साल सितंबर में लागू कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे।

इस बीच, भारी पुलिस बल को प्रदर्शन मार्च के मद्देनजर अनाज मंडी में तैनात किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protesting farmers held a tractor rally in Ambala, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे