लाइव न्यूज़ :

पैगंबर विवाद: नूपुर शर्मा के समर्थन में रैली निकालने वालों के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया केस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 15, 2022 22:49 IST

हैदराबाद के हसमथपेट में कुछ अज्ञात लोगों ने पैगंबर विवाद पैदा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में रैली निकाली, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। इस मामले में पुलिस ने बिना आज्ञा रैली निकालने का केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद के हसमथपेट में नूपुर शर्मा के पक्ष में निकली रैली, माहौल हुआ तनावपूर्ण हसमथपेट में कुछ लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर नूपुर शर्मा के पक्ष में जमकर नारेबाजी कीपुलिस ने मामले में बिना आज्ञा रैली निकालने का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है

हैदराबाद: पैगंबर विवाद की धुरी और भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन हसमथपेट में कुछ अज्ञात लोगों ने एक रैली का आयोजन किया। जिसके कारण माहौल काफी तल्ख हो गया क्योंकि अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई गई।

इसके कारण वहां पर हालात काफी चिंताजनक हो गये और उसे देखते हुए हसमथपेट में भारी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात हसमथपेट में कुछ लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर नूपुर शर्मा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।

इस घटना के दौरान अल्पसंख्यक पक्ष के लोग भी मौके पर जमा हो गये और नूपुर शर्मा के पक्ष में हो रही नारेबाजी का विरोध करने लगे। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया। कुछ देर पुलिस ने भारी गश्त की, जिसके कारण स्थिति काबू में आ गई।

इस मामले में बोवेनपल्ली पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि कुथ लोगों ने बिना अनुमति के नूपुर शर्मा के समर्थन में रैली का आयोजिन किया था, जिसके कारण तनाव हुआ। पुलिस ने इस मामले में रैली में शामिल होने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उन्हें चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। 

पुलिस इस मामले में सड़क पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पुलिस तनाव प्रभावित इलाके में लगातार चक्रमण कर रही है और लोगों को समझा रही है कि वो किसी भी तरह के अफवाह या बहकावे में आने से बचें और शांति-व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।

मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए और यह आग तब और बढ़ गई जब दिल्ली भाजपा के मीडिया सेल के प्रभारी नवीन जिंदल ने भी इसमें आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

इसके बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों का क्रम पूरे देश में फैल गया और झारखंड की राजधानी रांची में हुए हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दुनिया के तमाम इस्लामिक देशों मसलन कतर, कुवैत और सऊद अरब जैसे देशों ने तो बाकायदा भारत सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा था।

टॅग्स :नूपुर शर्माहैदराबादपैगम्बर मोहम्मद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारत"आज देश स्पेस सेक्टर में जो देख रहा वैसा पहले नहीं देखा...", स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

भारतHyderabad Fire Accident: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग, 1 की मौत; कई घायल

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू