आगरा में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: December 20, 2020 00:12 IST2020-12-20T00:12:57+5:302020-12-20T00:12:57+5:30

Property dealer shot dead in broad daylight in Agra | आगरा में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

आगरा में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

आगरा,19 दिसंबर आगरा में शनिवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी और गोलीबारी करते हुए फरार हो गए।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गयी हैं और परिजनों से बात की जा रही है।

उन्होंने बताया कि राजेश्वर मंदिर के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर हरीश पचौरी सदर तहसील में दस्तावेज लेखक थे और शनिवार दोपहर पचौरी अपने घर से किसी से मिलने के लिए निकले थे।

उन्होंने बताया कि शमसाबाद रोड स्थित राजपुर चुंगी पर वह किसी का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाई।

उन्होंने बताया कि पचौरी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Property dealer shot dead in broad daylight in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे