मौजूदा सरकार में परियोजनाओं का काम तेजी से हो रहा है पूरा : धोत्रे
By भाषा | Updated: December 11, 2020 23:40 IST2020-12-11T23:40:55+5:302020-12-11T23:40:55+5:30

मौजूदा सरकार में परियोजनाओं का काम तेजी से हो रहा है पूरा : धोत्रे
प्रयागराज, 11 दिसंबर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने शुक्रवार को कहा कि देश में सात महीने के भीतर करोना वायरस का टीका तैयार कर लेना प्रदर्शित करता है कि मौजूदा सरकार में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयी हुई है। पहले जो परियोजनाएं कई दशकों तक अटकी रहती थीं अब समय पर पूरी हो रही हैं।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘देश में पहले टीका बनाने में पांच साल लग जाते थे। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में देश के वैज्ञानिकों, डाक्टरों और अन्य लोगों ने मिलकर छह-सात महीने के भीतर टीका का काम पूरा किया है। कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल में पीपीई किट की कमी थी, जल्द उसकी कमी दूर हो गयी। उस समय एक किट के पांच हजार से छह हजार रुपये लगते थे वहीं आज 400 से 500 रुपये में उपलब्ध है।’’
ट्रिपल आईटी प्रयागराज द्वारा तैयार ड्रोन की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में फसल से पहले और बाद में निगरानी के लिए इसका अच्छा उपयोग हो सकेगा। इस तरह के ड्रोन से आपदा प्रवंधन में भी मदद मिलेगी।
मंत्री ने डाक विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। धोत्रे ने उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल में ‘‘5 स्टार विलेज’’ योजना के अन्तर्गत आच्छादित गांवों के नाम की घोषणा की। डाक विभाग ने सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को अपनी योजनाओं से शत-प्रतिशत जोड़ने के लिये इस योजना की शुरूआत की है जिसका लक्ष्य डाकघर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण लोगों का वित्तीय समावेश करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।