जयपुर, 29 अक्टूबर प्रो. अनिल कुमार शुक्ला को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर का कुलपति नियुक्त किया गया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
बयान में कहा गया है कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया। इसके अनुसार राज्यपाल ने राज्य सरकार के परामर्श से प्रो. शुक्ला को नियुक्ति प्रदान की है।
इसमें कहा गया है कि उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने से तीन वर्ष अथवा सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।