कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया असद अहमद, अंतिम संस्कार में अतीक अहमद और परिवार नहीं हुआ शामिल, सिर्फ रिश्तेदार आए नजर

By आजाद खान | Updated: April 15, 2023 11:52 IST2023-04-15T10:35:25+5:302023-04-15T11:52:44+5:30

असद के अंतिम संस्कार पर बोलते हुए प्रयागराज के एसपी सतीश चंद्र ने कहा है कि "आज असद को दफनाया जाएगा। हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी।"

process burying up mafia atik ahmed son Asad ahmed started among 20 to 25 family members Nana said brought up with lots of love | कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया असद अहमद, अंतिम संस्कार में अतीक अहमद और परिवार नहीं हुआ शामिल, सिर्फ रिश्तेदार आए नजर

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमाफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को आज दफना दिया गया है। असद को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में नाना द्वारा दफनाया गया है। असद के अंतिम संस्कार के दौरान अतीक अहमद और उसके परिवार का कोई करीबी सदस्य नजर नहीं आया है।

लखनऊ: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का शव शनिवार सुबह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफना दिया गया है।  उसका अंतिम संस्कार प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में हुआ है। ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच असद के पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए प्रयागराज के कब्रिस्तान लाया गया था। 

इस बीच असद के पार्थिव शरीर को दफानाने से पहले उसके नाना का भी एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने असद के बारे में बोला है। असद को दफनाने के लिए उसके नाना द्वारा ही दफनाने की सभी प्रक्रिया को पूरा किया गया है। 

असद का हुआ अंतिम संस्कार

अतीक अहमद के बेटे असद को दफनाते समय कब्रिस्तान में अतीक अहमद के रिश्तेदारों और परिचितों को ही दाखिल होने दिया गया और मीडियाकर्मियों को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। असद का शव लेकर एंबुलेंस भारी सुरक्षा के बीच सुबह करीब नौ बजे कब्रिस्तान पहुंची थी। एंबुलेंस में शव के साथ असद का फूफा उस्मान था। इस दौरान अतीक अहमद और उसके परिवार का कोई करीबी सदस्य नजर नहीं आया। कब्रिस्तान के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी ने बताया कि अतीक के दूर के कुछ रिश्तेदारों और उसके मोहल्ले के लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने दिया गया। अतीक अहमद ने अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से मजिस्ट्रेट के पास एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में निर्णय लिया जाना था, लेकिन अदालती कार्यवाही से पहले ही शव को दफनाने की प्रक्रिया पूरी हो गई। असद, अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरे नंबर का बेटा था और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार था। 

दादी और दादा के कब्र के पास दफनाया गया है असद

अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में निरुद्ध है, जबकि उसका उमर से छोटा बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध है। वहीं चौथे नंबर का बेटा अहजम और सबसे छोटा बेटा अबान प्रयागराज के बाल सुधार गृह में हैं। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब भी फरार है इसलिए असद के अंतिम संस्कार में अतीक के परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हो पाया। कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद की कब्र खोदने वाले जानू खान ने बताया कि अतीक अहमद की मां और उसके पिता की कब्र के पास असद की कब्र खोदी गई है।

असद के नाना ने क्या कहा है

असद के शव का अंतिम संस्कार होने से पहले उसके नाना हामिद अलि ने कहा है कि  "हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है। हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे... उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है। उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या यह सही है)। हमने असद को बहुत प्यार से पाला था।"

सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए प्रयागराज के एसपी सतीश चंद्र ने कहा है कि "आज असद को दफनाया जाएगा। हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी।"

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: process burying up mafia atik ahmed son Asad ahmed started among 20 to 25 family members Nana said brought up with lots of love

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे