दिल्ली के कश्मीरी गेट फ्लाइओवर पर बनाई गई खालिस्तान समर्थन में ग्राफिटी, पुलिस ने दर्ज किया FIR

By आकाश चौरसिया | Published: September 28, 2023 11:22 AM2023-09-28T11:22:56+5:302023-09-28T11:43:19+5:30

दिल्ली में सीलमपुर से युधिष्ठिर सेतू पर खालिस्तान के समर्थन में बनाए गए ग्राफिटी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह मामला पुलिस और लोगों के सामने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के जरिेए सामने आया है।

Pro-Khalistan made graffiti on Delhi's Kashmiri Gate flyover graffiti police registers FIR | दिल्ली के कश्मीरी गेट फ्लाइओवर पर बनाई गई खालिस्तान समर्थन में ग्राफिटी, पुलिस ने दर्ज किया FIR

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsकश्मीरी गेट की तरफ आने वाले फ्लाइओवर पर खालिस्तान के समर्थन में बनाई गई ग्राफिटीइसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर लिया हैओवरब्रिज पर बनी ग्राफिटी पर अब सफेद रंग चढ़ चुका है

नई दिल्ली: दिल्ली के कश्मीरी गेट की ओर आने वाले फ्लाइओवर पर खालिस्तान के समर्थन में बनाए गए ग्राफिटी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह मामला 27 सितंबर को वीडियो के जरिए पुलिस और लोगों के बीच सामने आया था।

खालिस्तान के समर्थन में बने ग्राफिटी को कश्मीरी गेट के की तरफ आने वाले ब्रिज पर यह ग्राफिटी बनाई गई थी। 27 सितंबर को वहां से सफेद रंग से ग्राफिटी को मिटाने का प्रयास किया गया था जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और केस दर्ज कर लिया। 

फिर, इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 27 सितंबर को सबके सामने आया जिसमें कश्मीरी गेट की ओर पहुंचाने वाले ओवरब्रिज पर ग्राफिटी को व्हाइट कलर से हटाया गया था। 

वहीं साइन बोर्ड के अनुसार वीडियो आने के बाद पुलिस ने उत्तरी दिल्ली में ऐसा करने वाले की तलाशी भी शुरू कर दी है। यह ग्राफिटी सीलमपुर से युधिष्ठिर सेतू ओवरब्रिज के जरिए कश्मीरी गेट की तरफ पहुंचने के दौरान दिखी है। इसका वीडियो बनाकर यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया था

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धारा और दिल्ली में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए केस रजिस्टर्ड कर लिया है। 

हाल में कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई। इसके बाद ही कनाडा प्रधानमंत्री ने भारत सरकार पर निज्जर की मृत्यु का आरोप लगाते हुए भारतीय राजदूत को देश से बाहर निकलने का फरमान सुना दिया था।

जवाब में भारत ने भी कनाडा के राजदूत को देश से जाने के लिए कहा था। इस केस में अब आरोप-प्रत्यारोप दोनों देशों के बीच मढ़े जा रहे हैं लेकिन सच सामने नहीं आया है। 

Web Title: Pro-Khalistan made graffiti on Delhi's Kashmiri Gate flyover graffiti police registers FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे