आगरा में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

By भाषा | Updated: July 28, 2021 22:49 IST2021-07-28T22:49:56+5:302021-07-28T22:49:56+5:30

Prize crook injured in police encounter in Agra | आगरा में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

आगरा में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

आगरा, 28 जुलाई थाना ताजगंज क्षेत्र में जोनल पार्क के पास पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के मुताबिक ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत मंगलवार देर रात्रि जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया जिसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें संदिग्ध के पैर में गोली लगी।

उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान लूटपाट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश कृपाराम निवासी बुढ़ाना के रूप में हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुनिराज ने कहा कि पुलिस ने इस दौरान एक अन्य बदमाश बुढ़ाना निवासी सत्यपाल को भी गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ जारी है। बदमाशों से दो तमंचे और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prize crook injured in police encounter in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे