प्रियंका ने अशोक विश्वविद्यालय से सुब्रमण्यम के इस्तीफे को लेकर सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 22:43 IST2021-03-18T22:43:58+5:302021-03-18T22:43:58+5:30

Priyanka targets government on Subramanian's resignation from Ashoka University | प्रियंका ने अशोक विश्वविद्यालय से सुब्रमण्यम के इस्तीफे को लेकर सरकार पर निशाना साधा

प्रियंका ने अशोक विश्वविद्यालय से सुब्रमण्यम के इस्तीफे को लेकर सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 18 मार्च कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अशोक विश्वविद्यालय से देश के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के इस्तीफे को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा लोगों के मन में भय पैदा करना चाहती है।

उन्होंने सुब्रमण्यम के इस्तीफे से जुडी खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ वे बंगाल जाकर कहते हैं कि ‘सोनार बांग्ला’ बनायेंगे लेकिन गुरुदेव की मूल भावना पर हमला कर रहे हैं। गुरुदेव टैगोर ने कहा था ‘‘जहां चित्त भयशून्य हो...जहां ज्ञान मुक्त हो।’’

प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ज्ञान को बेड़ियों में बांधना, जनता के चित्त में भय पैदा करना ही भाजपा का उद्देश्य है।’’

हरियाणा के सोनीपत स्थित इस विश्वविद्यालय से हाल ही में सुब्रमण्यम और राजनीतिक टिप्पणीकार प्रताप भानु मेहता ने इस्तीफा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka targets government on Subramanian's resignation from Ashoka University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे