वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बाइक सवार की टक्कर में प्रियंका सरकार और अर्जुन चक्रवर्ती घायल

By भाषा | Updated: December 4, 2021 13:23 IST2021-12-04T13:23:14+5:302021-12-04T13:23:14+5:30

Priyanka Sarkar and Arjun Chakraborty injured in a collision with a bike rider during the shooting of the web series | वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बाइक सवार की टक्कर में प्रियंका सरकार और अर्जुन चक्रवर्ती घायल

वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बाइक सवार की टक्कर में प्रियंका सरकार और अर्जुन चक्रवर्ती घायल

कोलकाता, चार दिसंबर बंगाली फिल्म अभिनेत्री प्रियंका सरकार और अभिनेता अर्जुन चक्रवर्ती को न्यू टाउन इलाके में एक वेब सीरिज की शूटिंग के दौरान एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी और वे इस दुर्घटना में घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात न्यू टाउन के इको पार्क में करीब 11 बजकर 30 मिनट पर यह दुर्घटना हुई और बाइक सवार वहां से फरार हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात उस समय हुई जब एक बाइक सवार व्यक्ति घेरा तोड़ते हुए शूटिंग के दौरान उस क्षेत्र में चला गया और कलाकारों को टक्कर मार दी।’’

उन्होंने बताया कि प्रियंका को पहले निकट के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें ई एम बाईपास के एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया। प्रियंका को पैर और कमर में चोटें आईं हैं और शनिवार को उनकी सर्जरी हो सकती है। अधिकारी ने बताया कि अर्जुन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अधिकारी ने बताया कि बाइक चालक को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Sarkar and Arjun Chakraborty injured in a collision with a bike rider during the shooting of the web series

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे