इंटरनेट और कॉल रेट बढ़ने पर प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला, कहा- BJP अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए काट रही गरीबों की जेब

By भाषा | Published: December 2, 2019 12:04 PM2019-12-02T12:04:46+5:302019-12-02T12:05:30+5:30

गांधी ने ट्वीट किया, '' भाजपा पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हाँकती थी। अब इसकी भी हवा निकल गई।''

Priyanka Gandhi's target of Modi government on increasing internet and call rate, said- BJP is cutting the pockets of poor to benefit their rich friends | इंटरनेट और कॉल रेट बढ़ने पर प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला, कहा- BJP अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए काट रही गरीबों की जेब

इंटरनेट और कॉल रेट बढ़ने पर प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला, कहा- BJP अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए काट रही गरीबों की जेब

Highlights प्रियंका ने दावा किया, '' भाजपा ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को कमजोर किया और बाकी कंपनियों के लिए कॉल और डेटा महँगा करने का रास्ता खोला।'' उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है। ''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने निजी क्षेत्र की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों की इंटरनेट एवं कॉल की दर बढ़ने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ''भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की जेब काट रही है।''

गांधी ने ट्वीट किया, '' भाजपा पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हाँकती थी। अब इसकी भी हवा निकल गई।'' प्रियंका ने दावा किया, '' भाजपा ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को कमजोर किया और बाकी कंपनियों के लिए कॉल और डेटा महँगा करने का रास्ता खोला।''

उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है। ''

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हैदराबाद में एक युवती और उत्तर प्रदेश के संभल में एक किशोरी के साथ बलात्कार एवं हत्या की निर्मम घटनाओं को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए शनिवार को कहा था कि अब बातें करने की बजाय कदम उठाने होंगे।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हैदराबाद और संभल में बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं से बहुत दुखी हूं। अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।" प्रियंका ने कहा कि एक समाज के तौर पर हमें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बोलने से ज्यादा बहुत कुछ करना होगा। 

Web Title: Priyanka Gandhi's target of Modi government on increasing internet and call rate, said- BJP is cutting the pockets of poor to benefit their rich friends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे