प्रियंका गांधी ने कहा- UP में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ नहीं, ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ है

By भाषा | Published: September 8, 2020 02:46 PM2020-09-08T14:46:51+5:302020-09-08T14:46:51+5:30

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘वास्तव में यहां केवल ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला है।’’

Priyanka Gandhi said- not 'Ease of Doing Business' in UP, 'Ease of Doing Crime' | प्रियंका गांधी ने कहा- UP में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ नहीं, ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ है

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsवाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने गत शनिवार को राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस’ की रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में उत्तर प्रदेश 10 स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। तेलंगाना दूसरे स्थान से खिसक कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कारोबार करने की सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) की रैकिंग में उत्तर प्रदेश के लंबी छलांग लगाने की पृष्ठभूमि में मंगलवार को दावा किया कि भाजपा सरकार के तहत राज्य में सिर्फ ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला’ है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर उप्र सरकार का खुद की पीठ थपथपाना वैसा ही है जैसे लापता सहमति पत्रों के बल पर निवेश कराना। प्रदेश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं। फैक्ट्रियों में ताला लगा है, बुनकर करघा बेच रहे हैं।’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘वास्तव में यहां केवल ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला है।’’ गौरतलब है कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने गत शनिवार को राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस’ की रैंकिंग जारी की है।

रैंकिंग में उत्तर प्रदेश 10 स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। तेलंगाना दूसरे स्थान से खिसक कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया। आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर इस साल भी काबिज है। भाषा हक हक शाहिद शाहिद

Web Title: Priyanka Gandhi said- not 'Ease of Doing Business' in UP, 'Ease of Doing Crime'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे