पीएम मोदी को टक्कर देंगी प्रियंका गांधी! चुनावी मैदान में उतारने पर हो रहा है गंभीर मंथन

By शीलेष शर्मा | Updated: March 30, 2019 18:27 IST2019-03-30T18:27:41+5:302019-03-30T18:27:41+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी के अलावा राहुल गांधी को अमेठी के साथ-साथ दक्षिण भारत से चुनाव लड़ाये जाने पर भी पार्टी का नेतृत्व गंभीर है।

Priyanka gandhi may be contested in Lok Sabha election 2019 | पीएम मोदी को टक्कर देंगी प्रियंका गांधी! चुनावी मैदान में उतारने पर हो रहा है गंभीर मंथन

पीएम मोदी को टक्कर देंगी प्रियंका गांधी! चुनावी मैदान में उतारने पर हो रहा है गंभीर मंथन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीरता से विचार कर रहा है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार तीन संसदीय क्षेत्र चिन्हित किए गए है जहां से प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि अभी तक पार्टी ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है कि प्रियंका चुनाव मैदान में उतरेगीं या नहीं. क्योंकि पार्टी नेताओं के प्रस्ताव पर प्रियंका गांधी ने अपनी कोई सहमति व्यक्त नहीं की है. 

जिन तीन संसदीय क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है उनमें प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. जिसके संकेत स्वयं प्रियंका गांधी दे चुकी है. 

वाराणसी के अलावा लखनऊ और इलाहाबाद संसदीय क्षेत्रों को भी संज्ञान में लिया गया है. नतीजा अभी तक पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सीटों पर जो उम्मीदवार घोषित किए है उनमें प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ से किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. माना जा रहा है कि यदि प्रियंका चुनाव मैदान में उतरती है तो वे नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन अपना नामांकन भरेंगी ताकि भाजपा को सकते में डाला जा सके. 

प्रियंका के अलावा राहुल गांधी को अमेठी के साथ-साथ दक्षिण भारत से चुनाव लड़ाये जाने पर भी पार्टी का नेतृत्व गंभीर है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार यदि राहुल दूसरे संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करते है तो  पहली पसंद के रुप में केरल फिर तमिलनाडु और तीसरे स्थान पर कर्नाटक से चुनाव लड़ाये जाने की संभावना है. 

Web Title: Priyanka gandhi may be contested in Lok Sabha election 2019