प्रियंका गांधी ने गंगा में शव मिलने के मामले की न्यायिक जांच की मांग की

By भाषा | Updated: May 13, 2021 16:21 IST2021-05-13T16:21:30+5:302021-05-13T16:21:30+5:30

Priyanka Gandhi calls for judicial inquiry into the case of bodies found in the Ganges | प्रियंका गांधी ने गंगा में शव मिलने के मामले की न्यायिक जांच की मांग की

प्रियंका गांधी ने गंगा में शव मिलने के मामले की न्यायिक जांच की मांग की

नयी दिल्ली, 13 मई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में गंगा में बहते शव मिलने के मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की और कहा कि जो हो रहा है वह ‘‘अमानवीय एवं आपराधिक’’ है।

उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में जो हो रहा वह अमानवीय एवं आपराधिक है। सरकार छवि बनाने में व्यस्त है जबकि लोग अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “इन घटनाओं की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में तत्काल न्यायिक जांच होनी चाहिए।”

प्रियंका की ये टिप्पणी बलिया में गंगा तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार कुछ स्थानों पर शवों के बहते मिलने की खबरों के बीच आई हैं।

कांग्रेस महासचिव ने अन्य ट्वीट में कहा, “बलिया और गाजीपुर में गंगा में शव बहते मिल रहे हैं। उन्नाव में नदी के किनारों पर बड़े पैमाने पर शवों को दफन किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रतीत होता है कि लखनऊ, गोरखपुर, झांसी और कानपुर जैसे शहरों से आधिकारिक संख्या काफी कम बताई जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Gandhi calls for judicial inquiry into the case of bodies found in the Ganges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे