छात्रावास में लड़की की मौत को लेकर प्रियंका ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की

By भाषा | Published: December 4, 2019 06:11 AM2019-12-04T06:11:10+5:302019-12-04T06:11:10+5:30

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सितम्बर में जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की मौत पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की।

Priyanka criticized the Uttar Pradesh government over the girl's death in the hostel | छात्रावास में लड़की की मौत को लेकर प्रियंका ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की

छात्रावास में लड़की की मौत को लेकर प्रियंका ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की

Highlightsउन्होंने कहा कि राज्य में लड़कियों की सुरक्षा के लिए मामले में कार्रवाई किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।  उन्होंने पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले में तुरंत सुनवाई की मांग की थी।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सितम्बर में जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की मौत पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाए कि उससे बलात्कार हुआ लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार मामले को खींचती रही जबकि मृतक के परिवार के सदस्य त्वरित कार्रवाई की मांग करते रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय, भोनगांव की 11वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा का शव 16 सितम्बर को छात्रावास के कमरे में फंदे से झूलता पाया गया।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इस तथ्य से पता लगाया जा सकता है कि उत्तरप्रदेश क्यों अपराध में शीर्ष पर है, मैनपुर के नवोदय विद्यालय में छात्रा का शव 16 सितम्बर को पाया गया।’’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘लड़की का परिवार प्रशासन से लगातार सच्चाई सामने लाने के लिए कहता रहा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। छात्रा से बलात्कार किया गया। लेकिन उत्तरप्रदेश प्रशासन मामले को खींचता रहा। यह ऐसी चौथी घटना है। शर्मनाक।’’

उन्होंने पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले में तुरंत सुनवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि राज्य में लड़कियों की सुरक्षा के लिए मामले में कार्रवाई किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

Web Title: Priyanka criticized the Uttar Pradesh government over the girl's death in the hostel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे