प्रियदर्शन ने ‘हंगामा 2’ की शूटिंग पूरी की

By भाषा | Updated: February 1, 2021 18:17 IST2021-02-01T18:17:25+5:302021-02-01T18:17:25+5:30

Priyadarshan finishes shooting for Hungama 2 | प्रियदर्शन ने ‘हंगामा 2’ की शूटिंग पूरी की

प्रियदर्शन ने ‘हंगामा 2’ की शूटिंग पूरी की

मुंबई, एक फरवरी फिल्मनिर्माता प्रियदर्शन ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘हंगामा 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

इस फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान समेत अन्य कलाकारों ने भूमिका अदा की है। यह प्रियदर्शन की सफल फिल्म ‘हंगामा’ का सिक्वल है। पहली फिल्म में रावल, शोमा आनंद और अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी, रिम्मी सेन समेत अन्य कलाकार थे। निर्देशक ने कहा कि मूल फिल्म की सफलता को देखते हुए उससे अधिक मनोरंजक फिल्म बनाना एक चुनौती थी। पहली फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी।

फिल्म की शूटिंग यहां रविवार को पूरी हुई और निर्देशक का जन्मदिन भी मनाया गया। प्रियदर्शन शनिवार को 64 साल के हो गए। फिल्म निर्माता रतन जैन ने कहा कि टीम का उद्देश्य ‘हंगामा 2’ को पूरी तरह से कॉमेडी पैकेज के रूप में तैयार करना था और उन्हें इस बात की खुशी है कि टीम ऐसा करने में कामयाब रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyadarshan finishes shooting for Hungama 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे