बंगाल में निजी बस संचालकों ने तीन दिन की हड़ताल समाप्त की
By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:08 IST2021-01-27T22:08:41+5:302021-01-27T22:08:41+5:30

बंगाल में निजी बस संचालकों ने तीन दिन की हड़ताल समाप्त की
कोलकाता, 27 जनवरी पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों ने बुधवार को राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बृहस्पतिवार को शुरू होने वाली तीन दिन की हड़ताल को रद्द कर दिया।
निजी बस मालिकों के संगठनों ने डीजल की कीमतें कम करने और किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान किया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संचालकों ने कहा कि राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह केंद्र और राज्यों द्वारा लगाए गए विभिन्न करों के स्थान पर डीजल की कीमतों पर जीएसटी लगाने की उनकी मांग पर केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि वह संचालकों की अन्य मांगों पर गौर करेगी।
उन्होंने कहा कि आश्वासनों को देखते हुए हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार के साथ अगले दौर की बैठक 15 फरवरी को निर्धारित की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।