मोदी सरकार पर पृथ्वीराज चह्वाण ने साधा निशाना, कहा- दिसंबर तक सिर्फ 14-15 करोड़ लोगों का होगा पूर्ण वैक्सीनेशन

By अभिषेक पारीक | Published: July 18, 2021 08:32 PM2021-07-18T20:32:39+5:302021-07-18T20:41:34+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने केंद्र की मोदी सरकार पर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के मोर्चे पर 'विफलता' सहित कई मुद्दों पर हमला बोला।

Prithviraj Chavan attack on Modi government, said - by December at the current pace only 14-15 crore people will have full vaccination | मोदी सरकार पर पृथ्वीराज चह्वाण ने साधा निशाना, कहा- दिसंबर तक सिर्फ 14-15 करोड़ लोगों का होगा पूर्ण वैक्सीनेशन

पृथ्वीराज चह्वाण। (फाइल फोटो )

Highlightsकांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला। चह्वाण ने कहा कि 186 दिनों में केंद्र ने महज 8.15 करोड़ लोगों को दोनों खुराक दी है। उन्होंने कहा कि इस गति से दिसंबर तक 14-15 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने केंद्र की मोदी सरकार पर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के मोर्चे पर ’विफलता’ सहित कई मुद्दों पर हमला बोला। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके लिए चह्वाण भी आए थे। इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चह्वाण ने कहा कि देश में जब से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई है, पिछले 186 दिनों में केंद्र सरकार ने 36 करोड़ लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लगाई है जबकि महज 8.15 करोड़ लोगों को दोनों खुराक दी गई है। 

उन्होंने कहा, 'इस गति से तो दिसंबर के अंत तक 14-15 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा सकेगा।' उनके अनुसार, सरकार अगर टीकाकरण की गति दोगुनी कर दे, तब भी इस साल के आखिर तक 25 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराकें नहीं मिल पाएंगी। उन्होंने आरोप लगाया, 'यह स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की विफलता है । इस गति से तो अर्थव्यवस्था को उबरने में लंबा समय लगेगा ।' 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण ने घाटे की पूर्ति के लिये ईंधन पर कर लगाने का 'आसान रास्ता' अख्तियार करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की। चह्वाण ने कहा, 'पिछले एक साल में ईंधन की कीमतों में 66 बार वृद्धि हुई है। इन कीमतों में एक बड़ा हिस्सा उत्पाद शुल्क का है। केंद्र में 2014 में जब मोदी सरकार आई तो पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपये था, जो अब बढ़कर 32.90 रुपये हो गया है। यह करीब करीब 316 प्रतिशत अधिक है।' 

उन्होंने कहा, 'डीजल पर उत्पाद शुल्क में 840 प्रतिशत तक बढोतरी हुई है।' उन्होंने कहा कि इस कारण सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां काफी मुनाफा कमा रही हैं। चह्वाण ने भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुये कहा कि वह ईंधन की बढ़ती कीमतों के बारे में झूठी जानकारी देकर तथा उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली प्रदेश की महा विकास आघाड़ी सरकार पर आरोप लगा कर लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रदेश की मौजूदा सरकार पेट्रोल पर उतना ही वैट लगा रही है जितना पूर्ववर्ती फडणवीस सरकार वसूलती थी।' 

Web Title: Prithviraj Chavan attack on Modi government, said - by December at the current pace only 14-15 crore people will have full vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे