मंडोली कारागार में कैदियों ने स्वयं को चोट पहुंचाई, 25 कैदी घायल: अधिकारी

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:20 IST2021-09-28T20:20:55+5:302021-09-28T20:20:55+5:30

Prisoners hurt themselves in Mandoli jail, 25 inmates injured: Officials | मंडोली कारागार में कैदियों ने स्वयं को चोट पहुंचाई, 25 कैदी घायल: अधिकारी

मंडोली कारागार में कैदियों ने स्वयं को चोट पहुंचाई, 25 कैदी घायल: अधिकारी

नयी दिल्ली,28 सितंबर नयी दिल्ली के मंडोली कारागार की जेल नंबर 11 में बंद दो कैदियों को वार्ड से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलने पर विरोध स्वरूप 25 कैदियों ने स्वयं को चोट पहुंचाई और वे घायल हो गये।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तब यह घटना तब हुई जब दो कैदियों-- मोहम्मद दानिश (30) एवं अनीश (35) ने बिना किसी उचित कारण के बाहर जाना चाहा ।

उन्होंने बताया कि गिरोहों के बीच दुश्मनी के चलते सुरक्षा कारणों से दोनों का अनुरोध ठुकरा दिया गया । उसके बाद उन्होंने दूसरों को इस बात के लिए उकसाया कि वे स्वयं को चोट पहुंचाये। इसके बाद करीब 50 कैदी शोरशराबा करने लगे। कुछ ने दीवार में सिर मारकर या धारदार वस्तुओं से खुद को घायल कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

उनके अनुसार सभी कैदी मामूली रूप से घायल हो गये और उन्हें जेल औषधालय ले जाया गया एवं उनका प्राथमिक उपचार किया गया । दानिश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसे वापस जेल पहुंचा दिया गया।

महानिदेशक(दिल्ली कारागर) संदीप गोयल ने बताया,‘‘ दो कैदी बिना किसी बात के वार्ड से बाहर जाना चाहते थे और इसकी अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने स्वयं को चोट पहुंचाई और अन्य को भी ऐसा करने के लिए उकसाया।’’

अधिकारियों के मुताबिक दानिश चेन्नू पहलवान गिरोह से जुड़ा है। उसपर एवं अनीश पर झपटमारी के कई मामले तथा हत्या के प्रयास का एक मामला भी दर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prisoners hurt themselves in Mandoli jail, 25 inmates injured: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे