मुजफ्फरनगर जिला जेल में कैदी मृत मिला, जेलकर्मी निलंबित
By भाषा | Updated: June 22, 2021 23:00 IST2021-06-22T23:00:44+5:302021-06-22T23:00:44+5:30

मुजफ्फरनगर जिला जेल में कैदी मृत मिला, जेलकर्मी निलंबित
मुजफ्फरनगर, 22 जून उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला कारागार में एक बैरक में विचाराधीन कैदी का शव फंदे से लटका मिलने के बाद मंगलवार को जेल के प्रधान वार्डन को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जेल अधीक्षक ए के श्रीवास्तव के अनुसार राजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया है जबकि कैदी की मौत के मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल एक मामले में गिरफ्तार किए गए शाहिद की सोमवार को आत्महत्या से मौत होने का संदेह है। उसकी मौत को लेकर परिवार के सदस्यों ने विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।