जींद जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

By भाषा | Updated: January 9, 2021 18:55 IST2021-01-09T18:55:42+5:302021-01-09T18:55:42+5:30

Prisoner dies in Jind jail, family accused of negligence | जींद जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

जींद जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

जींद, नौ जनवरी जींद जिला कारागार में शनिवार को एक कैदी की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा समान्य अस्पताल में कथित तौर पर हंगामा किया।

वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि सीने में दर्द की शिकायत होने पर कैदी को सामान्य अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के विरोध के बाद मृतक कैदी का न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मिजिस्ट्रेट ने परिजनों के अलावा जेल कर्मियों, जेल चिकित्सक के भी बयान दर्ज किए। मृतक कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र जिले के दीदार नगर निवासी हवा सिंह (50) को शहर थाना, नरवाना पुलिस ने 25 सितम्बर को मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में मृतक बंदी का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसकी बकायदा वीडियोग्राफी करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट ने संबंधित पक्षों का बयान दर्ज कयिा है और मृतक के बिसरे को जांच के लिए प्रयोशाला भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prisoner dies in Jind jail, family accused of negligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे