प्रधानमंत्री के दौरे से कोविड का टीका बना रही दशकों पुरानी इकाइयों को स्वीकार्यता मिली : आनंद शर्मा

By भाषा | Published: November 30, 2020 12:28 AM2020-11-30T00:28:13+5:302020-11-30T00:28:13+5:30

Prime Minister's visit gets acceptance for decades old units making Kovid vaccine: Anand Sharma | प्रधानमंत्री के दौरे से कोविड का टीका बना रही दशकों पुरानी इकाइयों को स्वीकार्यता मिली : आनंद शर्मा

प्रधानमंत्री के दौरे से कोविड का टीका बना रही दशकों पुरानी इकाइयों को स्वीकार्यता मिली : आनंद शर्मा

नयी दिल्ली, 29 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनियों की इकाइयों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दौरा किए जाने को लेकर रविवार को कहा कि इससे भारतीय वैज्ञानिकों का सम्मान हुआ है और इन संस्थानों की स्वीकार्यता को दर्शाता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में स्थापित किया है।

एक दिन पहले ही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा था, जिसके बाद शर्मा की टिप्पणी सामने आई है।

शर्मा ने प्रधानमंत्री से टीके के उपलब्ध होते ही एक कुशल और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील भी की ताकि अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं का मनोबल मजबूत हो सके और राष्ट्र को पुन: आश्वस्त किया जा सके।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने रविवार रात को एक ट्वीट में कहा कि वह इससे पहले किए गए अपने अन्य ट्वीट में हुई गलती के लिए क्षमा चाहते हैं, ''जहां पंक्तियां छूट गईं, जिसके परिणामस्वरूप कुछ असमंजस की स्थिति बन गई।''

शर्मा ने अपने संशोधित ट्वीट में कहा, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम का सम्मान है। यह उन संस्थाओं का भी सम्मान एवं स्वीकार्यता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है, जिनमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता बनाने की विशेषज्ञता और क्षमता है। प्रधानमंत्री से आग्रह है कि टीका उपलब्ध होने पर कुशल और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करें।''

इससे पहले किए गए ट्वीट में शर्मा ने कहा था, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम का सम्मान है। यह अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को पुन: आश्वस्त करेगा।''

शर्मा ने कहा था, ''यह उन संस्थाओं का भी सम्मान है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है, जिनमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता बनाने की विशेषज्ञता और क्षमता है। प्रधानमंत्री से आग्रह है कि टीका उपलब्ध होने पर कुशल और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करें।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा कर कोरोना वायरस के टीके के विकास और निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी।

प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ‘‘मोदी जी कंपनियों के दफ़्तर जा फ़ोटो खिंचा रहे हैं और लाखों किसान दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। काश, प्रधानमंत्री जहाज़ की बजाय ज़मीन पर किसान से बात करते।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कोरोना का टीका वैज्ञानिक और शोधकर्ता ढूंढेंगे। देश का पेट किसान पालेंगे। लेकिन मोदी जी और भाजपा के नेता कुछ नहीं करके सिर्फ प्रचार पर केंद्रित हैं।’’

हाल के दिनों में कई मुद्दों पर कांग्रेस के नेताओं ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister's visit gets acceptance for decades old units making Kovid vaccine: Anand Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे