प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
By भाषा | Updated: April 20, 2021 19:39 IST2021-04-20T19:39:47+5:302021-04-20T19:39:47+5:30

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की उत्तम सेहत के साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं।’’
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता शर्मा मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। 68 वर्षीय शर्मा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।