नयी दिल्ली, 27 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बातचीत की और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को समर्थन देने की पेशकश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कतर में भारतीय समुदाय की देखभाल के लिए भी उनका आभार जताया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज कतर के अमीर तमीम बिन हमद के साथ अच्छी बातचीत हुयी। मैंने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता और समर्थन की पेशकश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मैंने कतर में भारतीय समुदाय की देखभाल के लिए उठाए गए कदमों की खातिर भी आभार जताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।