PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए क्यों है ये इतना खास...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2025 10:05 IST2025-07-03T10:03:52+5:302025-07-03T10:05:42+5:30

PM Modi in Ghana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के दौरान वैश्विक नेतृत्व के लिए घाना का राष्ट्रीय सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार' प्रदान किया गया, जो तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा थी।

Prime Minister Narendra Modi was awarded national honor of Ghana know why it is so special | PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए क्यों है ये इतना खास...

PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए क्यों है ये इतना खास...

PM Modi in Ghanaप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके ‘‘प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व’’ के लिए घाना के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’

मोदी ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से यह पुरस्कार विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।’’

उन्होंने इस सम्मान को दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य, घाना और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों तथा उनकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं एवं विविधता को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी देता है और वह जिम्मेदारी भारत-घाना मित्रता को और मजबूत बनाने के लिए काम करने की है। भारत घाना के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त एवं विकास में भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।’’

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री को उनके ‘‘प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व’’ के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री ने इस विशेष सम्मान के लिए घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं इस साझेदारी को पोषित करती रहेंगी।’’

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार ‘‘दोनों देशों के बीच मित्रता को और गहरा करता है तथा उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की नयी जिम्मेदारी सौंपता है।’’ विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी ने विश्वास जताया कि घाना की उनकी ‘‘ऐतिहासिक’’ राजकीय यात्रा भारत-घाना संबंधों को नयी गति प्रदान करेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह भारत-घाना के बीच गहरे और दीर्घकालिक संबंधों का प्रमाण है।’’ इससे पहले, मोदी और महामा के बीच बुधवार को व्यापक वार्ता होने के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक विस्तार दिया। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है और तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली घाना यात्रा है। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi was awarded national honor of Ghana know why it is so special

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे