'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच घटिया और छोटी है, कोई भी अच्छा काम करे प्रधानमंत्री को असुरक्षा महसूस होने लगती है'- मनीष सिसोदिया
By शिवेंद्र राय | Published: August 26, 2022 01:47 PM2022-08-26T13:47:17+5:302022-08-26T13:49:59+5:30
राजधानी दिल्ली में चल रहे सियासी संग्राम के बीच दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया। विशेष सत्र के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि मैंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया है इसलिए सीबीआई की रेड डलवाई गई है।
नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले के आरोप में सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच घटिया और छोटी है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है इसलिए उसे रोकने के लिए सीबीआई की रेड डलवाई जा रही है और तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "यदि आज अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री होते और मैं किसी दूसरी पार्टी का शिक्षा मंत्री होता तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वह ऐसी नीची हरकत नहीं करते। वह छोटी सोच नहीं रखते हैं कि कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसके घर पर सीबीआई की रेड डलवा दें।"
Addressing the Delhi Vidhan Sabha on an Important Issue | LIVE https://t.co/Mp9HqLFKV8
— Manish Sisodia (@msisodia) August 26, 2022
सिसोदिया ने आगे कहा, "केजरीवाल पीएम होते तो मुझे बुलाते, प्यार से गले लगाते, पूछते कि कैसे कर रहे हो, हमें दूसरे राज्यों में भी करना है। कोई भी अच्छा काम करे प्रधानमंत्री को असुरक्षा महसूस होने लगती है। कहीं यह मेरी कुर्सी तो नहीं ले लेगा। यह जो हरकत है यह प्रधानमंत्री की घटिया सोच को दिखाती है। बताती है कि सोच कितनी छोटी है। इसी की वजह से हम आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़े हुए हैं।"
मनीष सिसोदिया ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को भी गलत बताया और कहा, "1000 और रेड कर लोगे मेरे खिलाफ, कुछ नहीं मिलेगा। मैंने एक पैसे की बेइमानी नहीं की है। दिल्ली के एजुकेशन को बेहतर जरूर किया है। फर्जी एफआईआर है, धूल में लठ चला रहे हैं। असली वजह यह है कि दुनियाभर में जो तारीफ हो रही है वह इनसे सहन नहीं होता है। 75 साल में यही होता आया है कि कोई काम करने लगे तो सीबीआई लेकर खड़े हो जाओ।"
बता दें कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक टकराहट बढ़ गई है। एक तरफ भाजपा केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आप ने भाजपा पर पार्टी तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।