वीडियो: PM मोदी ने हजीरा में एलएंडटी आर्मड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

By स्वाति सिंह | Updated: January 19, 2019 13:25 IST2019-01-19T13:25:22+5:302019-01-19T13:25:22+5:30

कंपनी ने इन तोपों के निर्माण के लिए सूरत से करीब 30 किलोमीटर दूर अपने हजीरा स्थित केंद्र में आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किया है।

Prime Minister Narendra Modi rides a K-9 Vajra Self Propelled Howitzer built by Larsen & Toubro | वीडियो: PM मोदी ने हजीरा में एलएंडटी आर्मड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

Ani Grab

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सूरत के हजीरा में लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) की होवित्जर तोप निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं।

बता दें कि एल एंड टी ने 2017 में भारतीय सेना को के9 वज्र-टी 155 मिलिमीटर ‘ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड’ तोप प्रणालियों की 100 इकाइयों की आपूर्ति करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया था।

कंपनी ने इन तोपों के निर्माण के लिए सूरत से करीब 30 किलोमीटर दूर अपने हजीरा स्थित केंद्र में आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स देश के निजी क्षेत्र के दायरे में आने वाला पहला ऐसा केंद्र है। 


बता दें कि इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बतौर प्रधानमंत्री दूसरी बार दादर-नगर हवेली की राजधानी सिलवासा भी जाएंगे। यहां वह लगभग 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत करेंगे।इसके साथ ही वह सिलवासा में 189 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे।
 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi rides a K-9 Vajra Self Propelled Howitzer built by Larsen & Toubro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे