लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नवगठित मंत्रिपरिषद का परिचय कराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2019 15:28 IST

मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों का परिचय कराया। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों और राज्यमंत्रियों का परिचय भी कराया। 

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री मोदी ने बिरला के स्पीकर बनने पर उन्हें बधाई दी और राजनीति में उनके योगदान की खूब सराहना भी।इस मौके पर पीएम मोदी ने पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के कार्यकाल की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में अपनी नवगठित मंत्रिपरिषद का परिचय कराया। नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कामकाज संभालने और सदन द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दिये जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने परंपरानुसार अपने नये मंत्रिपरिषद का परिचय सदन से कराया।

उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों का परिचय कराया। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों और राज्यमंत्रियों का परिचय भी कराया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने बिरला के स्पीकर बनने पर उन्हें बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बिरला के स्पीकर बनने पर उन्हें बधाई दी और राजनीति में उनके योगदान की खूब सराहना भी। पीएम मोदी ने कहा कि सदन के लिए यह महान गर्व की बात है। सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर हम बिरला जी को बधाई देते हैं। कई सांसद बिरला जी को अच्छी तरह जानते हैं, उन्होंने राजस्थान में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लंबे समय तक बिरला जी के साथ काम करने का अनुभव याद है। वह कोटा के प्रतिनिधि हैं, शिक्षा और अध्ययन की भूमि कोटा मिनी इंडिया है, जो शिक्षा का काशी बन गया है। पीएम ने कहा कि कोटा के विकास में भी बिरला जी का योगदान काफी ज्यादा है। वह कई सालों से सार्वजनिक जीवन में हैं, उन्होंने छात्र नेता के रूप में शुरुआत की तब से बिना रुके समाजसेवा कर रहे हैं।

गुजरात के भूकंप में बिरला के योगदान को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह लंबे समय तक कच्छ में रहे और अपने साथियों को भी वहां के लोगों की मदद के लिए लाए। स्थानीय व्यवस्था के बिना भी उन्होंने अपने तरह से समाजसेवा की। इसके बाद केदारनाथ त्रासदी के वक्त भी वह टोली के साथ वहां सेवा में जुटे रहे। पीएम ने कहा कि कोटा में भी सर्दी की रात को बिरला जी कंबल बांटते थे और भूखे लोगों को खाना खिलाने के लिए एक मुहिम छेड़ रखी है। परिधान योजना के जरिए बिरला जी ने गरीब लोगों को कपड़े मुहैया कराने का काम किया है।

ओम बिरला जी बहुत हल्के से मुस्कराते हैं और हल्के से बोलते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओम बिरला जी बहुत हल्के से मुस्कराते हैं और हल्के से बोलते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कभी-कभी डर लगता है कि कोई सदन में उनके विवेक और नम्रता का दुरुपयोग न कर ले। पीएम मोदी ने कहा कि अब लोकसभा को चलाना राज्यसभा को चलाने से ज्यादा आसान है जबकि पहले इसके उलट रहता था। इस मौके पर पीएम मोदी ने पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के कार्यकाल की भी सराहना की।

साफ है कि ओम बिरला को स्पीकर बनाने का फैसला उनके अनुभव के आधार पर नहीं बल्कि उनकी कार्यकुशलता और संगठन में मजबूत पकड़ की वजह से लिया गया है। वह संगठन के मजबूत कार्यकर्ता होने की वजह से बड़े नेताओं के करीबी रहे और बीजेपी ने भी इस बात संकेत दे दिया कि पद अनुभव के नाम पर नहीं बल्कि काम के नाम पर दिया जाएगा।

टॅग्स :संसद बजट सत्रनरेंद्र मोदीओम बिरलाअमित शाहराजनाथ सिंहनितिन गडकरीनिर्मला सीतारमणजयशंकर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें