प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के पीएम प्रयुत चान ओचा से कोविड-19 संकट पर की चर्चा, ट्वीट कर कही ये बात

By भाषा | Updated: May 2, 2020 14:03 IST2020-05-02T14:03:52+5:302020-05-02T14:03:52+5:30

नेताओं ने दोनों देशों के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।

Prime Minister Narendra Modi discusses Kovid-19 crisis with Thailand's PM Prayut Chan Ocha, tweeting this | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के पीएम प्रयुत चान ओचा से कोविड-19 संकट पर की चर्चा, ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के पीएम प्रयुत चान ओचा से कोविड-19 संकट पर की चर्चा, ट्वीट कर कही ये बात

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत और थाईलैंड कोविड-19 से उत्पन्न हुई चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे। मोदी ने कहा कि इन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ‘‘अच्छे मित्र’’ थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा से बात की और महामारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों वाले पड़ोसियों के रूप में, भारत और थाईलैंड इस मौजूदा संकट से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।’’ एक सरकारी बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से प्रभावाशाली ढंग से निपटने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग के महत्व के बारे में बात की।

बयान के अनुसार उन्होंने थाईलैंड के प्रधानमंत्री को थाईलैंड की फार्मास्युटिकल आवश्यकताओं को पूरा करने संबंधी भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। नेताओं ने दोनों देशों के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।

उन्होंने एक-दूसरे के क्षेत्र में मौजूद अपने नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुगमता की सराहना की और इस तरह के समर्थन को जारी रखने का वादा किया। मोदी ने बातचीत के दौरान दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) और संबंधित शिखर सम्मेलनों में शामिल होने के लिए नवम्बर 2019 में बैंकाक की अपनी यात्रा को याद किया और थाईलैंड के शाही परिवार के सदस्यों और थाईलैंड के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।

देश में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1,218 हुई, संक्रमण मामलों की संख्या 37,336 तक पहुंची

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,218 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,336 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26,167 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,950 लोग स्वस्थ हो गए हैं। एक मरीज देश से बाहर चला गया है। इन मामलों में कुल 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इस वायरस से शुक्रवार की शाम से हुईं मौतों के मामलों में महाराष्ट्र से 26, गुजरात से 22, मध्य प्रदेश से आठ, राजस्थान से चार, दिल्ली से दो और उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और तमिलनाडु से एक-एक मामला शामिल है। इस वायरस से सबसे अधिक 485 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 42 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi discusses Kovid-19 crisis with Thailand's PM Prayut Chan Ocha, tweeting this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे