प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PMO में जल्द कर सकते हैं बड़ा फेरबदल, मिले संकेत

By हरीश गुप्ता | Published: May 31, 2019 08:13 AM2019-05-31T08:13:57+5:302019-05-31T08:13:57+5:30

चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहित के चलते सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप हो गया था. बड़े फेरबदल के रूप में सर्वप्रथम मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा की जगह किसी और को लाया जा सकता है.

Prime Minister Narendra Modi can make major changes in PMO soon | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PMO में जल्द कर सकते हैं बड़ा फेरबदल, मिले संकेत

File Photo

प्रधानमंत्री कार्यालय में बडे़ फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं. इसका ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय से जुडे़ नौकरशाहों के अलावा देश की खूफिया एजेंसी रॉ और आईबी के उच्च पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यालय से जुड़ा बड़ा फेरबदल जल्द से जल्द कर लेना चाहते हैं.

इसका कारण यह है कि चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहित के चलते सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप हो गया था. बड़े फेरबदल के रूप में सर्वप्रथम मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा की जगह किसी और को लाया जा सकता है. कयासों के अनुसार उप मुख्य सचिव पी. के. मिश्रा को नृपेंद्र मिश्रा के स्थान पर मौका दिया जा सकता है.

पीके मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं. गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के. कैलाशनाथन को पुन: जिम्मेदारी दी जा सकती है. प्रधानमंत्री के सचिव और पश्चिम बंगाल कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भास्कर खुल्बे इन नियुक्तियों को फाइनल करने का काम कर रहे हैं. खुल्बे का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि इनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि खुल्बे ने पिछली बार चुनाव आयोग जाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वे कहीं और जाने से बेहतर पीएमओ से सेवानिवृत्ति होना पसंद करेंगे. साथ ही गुजरात कैडर के ही आईएएस अधिकारी ए. के. शर्मा जो कि अभी अपर सचिव हैं, को भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Web Title: Prime Minister Narendra Modi can make major changes in PMO soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे