पीएम मोदी ने मांगा 'मन की बात' के लिए टॉपिक, राहुल गांधी ने दिए तीन सुझाव
By स्वाति सिंह | Updated: January 19, 2018 18:43 IST2018-01-19T18:37:30+5:302018-01-19T18:43:13+5:30
राहुल गांधी ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से नौकरी, डोकलाम और हरियाणा में रेप की घटनाओं से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री से बोलने को कहा।

पीएम मोदी ने मांगा 'मन की बात' के लिए टॉपिक, राहुल गांधी ने दिए तीन सुझाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के लिए अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों से सुझाव मांगे थे। पीएम मोदी को जो सबसे मजेदार सुझाव मिलें हैं वो किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिए हैं। राहुल गांधी ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से नौकरी, डोकलाम और हरियाणा में रेप की घटनाओं से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा।
पीएम मोदी में अपने आगामी 'मन की बात' की 28 जनवरी को 2018 होने वाला है इसके लिए इस कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा था कि 'मुझे नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर बताइए।'
पीएम के इस ट्वीट की तस्वीर के साथ शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'डियर नरेंद्र मोदी, क्यूंकि आपने 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए कुछ आइडियाज के लिए मांगें थें इसलिए क्या आप हमें बता सकते हैं कि इन मुद्दों पर आपकी क्या योजना है- 1. हमारे युवाओं को रोजगार मिले। 2. धोखा-लाम से चीनियों को बाहर किया जाए। 3. हरियाणा में रेप की घटनाओं को रोका जाए।'
Dear @narendramodi, since you've requested some ideas for your #MannKiBaat monologue, tell us about how you plan to:
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 19, 2018
1. Get our youth JOBS
2. Get the Chinese out of DHOKA-LAM
3. Stop the RAPES in Haryana. pic.twitter.com/pwexqxKrTQ
बता दें कि कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधते रहे हैं। अभी बीते दिनों राहुल ने आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस का आधार, नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए एक स्वैच्छिक साधन के तौर पर था लेकिन बीजेपी का आधार लोगों को कमजोर करने का एक अनिवार्य हथियार बन चुका है।'