प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिशन यूपी पर हैं।इस दौरान पीएम मोदी रायबरेली और कुंभ से पहले प्रयागराज दौरा करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.वह यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 232 के पुनर्निर्मित 133 किलोमीटर के रायबरेली मार्ग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह मार्ग बुंदेलखंड, चित्रकूट, लखनऊ और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इस कार्यक्रम से जुड़े हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें lokmatnewshindi..
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने कुछ महीने पहले ही प्रस्ताव दिया था कि वह ऐसे देशों के लिए बुलेट ट्रेन के डिब्बे बनाने और निर्यात करने को इच्छुक है, जो तेज रफ्तार गलियारे का निर्माण कर रहे हैं। इस कारखाने को लेकर पहले ही कई देश अपनी रूचि दिखा चुके हैं। कोरिया, जापान, जर्मनी, चीन और ताइवान के अधिकारी कारखाने का दौरा कर चुके हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि कई देश कम उत्पादन लागत की वजह से भारत का इस्तेमाल विनिर्माण के प्रमुख केंद्र के रूप में कर सकते हैं।
16 Dec, 18 02:36 PM
गंगा के तट पर स्थित संगम स्थल पर पूजा में हुए शामिल पीएम मोदी
16 Dec, 18 02:15 PM
पीएम मोदी ने कुंभ मेले के कमांड और कंट्रोल सेंटर का किया उद्घाटन
16 Dec, 18 01:59 PM
प्रयागराज पहुंचे PM मोदी
16 Dec, 18 12:12 PM
रायबरेली, रेल कोच निर्माण के मामले में एक ग्लोबल हब बनने वाला है: पीएम मोदी
उन्होंने कहा 'आज मुझे ये कहते हुए गौरव का एहसास हो रहा है कि आने वाले समय में रायबरेली, रेल कोच निर्माण के मामले में एक ग्लोबल हब बनने वाला है'। उन्होंने आगे कहा 'इतना ही नहीं, 2014 में हमने ये भी देखा कि यहां की कोच फैक्ट्री में एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई थी। अब आज की स्थिति ये है कि लगभग 2 हजार नए कर्मचारियों को हमारी सरकार ने नियुक्त किया है।'
16 Dec, 18 12:04 PM
पीएम मोदी बोले- पिछली सरकारों ने रायबरेली का विकास नहीं होने दिया
पीएम मोदी ने कहा 'यहां आने से पहले मैं पास ही में बनी मॉर्डन कोच फैक्ट्री में था। मैंने उस फैक्ट्री में इस वर्ष बने 900वें डिब्बे को हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने आगे कहा पहले की सरकारों की क्या कार्यसंस्कृति रही है, इसकी गवाह रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री भी है।'
16 Dec, 18 11:56 AM
सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में पीएम मोदी कर रहे हैं सभा को संबोधित, देखें
16 Dec, 18 11:52 AM
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 900वें कोच मॉडर्न कोच फैक्ट्री के एक हमसफर को दिखाई हरी झंडी
16 Dec, 18 11:09 AM
PM मोदी ने किया रायबरेली में माडर्न कोच फैक्ट्री का मुआयना
यहां पीएम मोदी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निरीक्षण के लिए पहुंच चुके हैं। वे 900वें कोच और एक हमसफर रेक को हरी झंडी दिखाएंगे।