प्रधानमंत्री ने असमिया साहित्यकार होमेन बोर्गोहैन के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: May 12, 2021 13:35 IST2021-05-12T13:35:50+5:302021-05-12T13:35:50+5:30

Prime Minister mourns the death of Assamese litterateur Homain Borgowhain | प्रधानमंत्री ने असमिया साहित्यकार होमेन बोर्गोहैन के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने असमिया साहित्यकार होमेन बोर्गोहैन के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 12 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रख्यात असमिया साहित्यकार और पत्रकार होमेन बोर्गोहैन के निधन पर शोक जताया और कहा कि असमिया साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘होमेन बोर्गोहैन को असमिया साहित्य व पत्रकारिता जगत में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके कार्यों में असमिया जीवन और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की झलक देखने को मिलती है। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होमेन बोर्गोहैन का आज गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। वह 24 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और सात मई को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister mourns the death of Assamese litterateur Homain Borgowhain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे