पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरने पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी के भाई

By भाषा | Updated: February 3, 2021 18:16 IST2021-02-03T18:16:21+5:302021-02-03T18:16:21+5:30

Prime Minister Modi's brother sitting on dharna against working style of police | पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरने पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी के भाई

पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरने पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी के भाई

लखनऊ, तीन फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी बुधवार को अपने समर्थकों को पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में अमौसी हवाई अड्डे पर धरने पर बैठ गए।

हवाई अड्डे के सहायक महाप्रबंधक (संचालन) भूपेंद्र सिंह ने 'भाषा' को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी इंडिगो की उड़ान से शाम करीब चार बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे थे।

उसके बाद वह हवाई अड्डा परिसर के अंदर धरने पर बैठ गए।

सिंह के मुताबिक मोदी का कहना था कि पुलिस ने उनके समर्थकों को हवाई अड्डे पर नहीं आने दिया। इससे वह नाराज हैं।

उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक धरना देने के बाद प्रह्लाद मोदी वहां से चले गए।

इस बारे में सरोजिनी नगर थानाध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi's brother sitting on dharna against working style of police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे