चक्रवात यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
By भाषा | Updated: May 23, 2021 09:57 IST2021-05-23T09:57:26+5:302021-05-23T09:57:26+5:30

चक्रवात यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, 23 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को बैठक करेंगे, जिसमें कई मंत्री और अधिकारी भाग लेंगे।
इस बैठक में गृह मंत्री के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के प्रतिनिधि और दूरसंचार, ऊर्जा, नागर विमानन एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालयों के सचिव भी भाग लेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलने की संभावना है और उसके 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तट पर पहुंचने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।