अप्रत्याशित मानवीय तबाही की अगुवाई कर रहे हैं प्रधानमंत्री: येचुरी

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:26 IST2021-05-21T19:26:45+5:302021-05-21T19:26:45+5:30

Prime Minister is leading the unexpected human catastrophe: Yechury | अप्रत्याशित मानवीय तबाही की अगुवाई कर रहे हैं प्रधानमंत्री: येचुरी

अप्रत्याशित मानवीय तबाही की अगुवाई कर रहे हैं प्रधानमंत्री: येचुरी

नयी दिल्ली, 21 मई माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की धीमी गति को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अप्रत्याशित मानवीय तबाही की अगुवाई कर रहे हैं।

उन्होंने सरकार से यह आग्रह भी किया कि देश में सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाने के लिए अभियान चलाया जाए।

येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले छह हफ्तों में टीकाकरण में 67 फीसदी की गिरावट आई है। प्रधानमंत्री मोदी किस लिए हैं? वह अप्रत्याशित मानवीय तबाही की अगुवाई कर रहे हैं। अब बड़े पैमाने पर मुफ्त टीकारण का अभियान शुरू किया जाए।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोका जाए, गरीबों को आर्थिक सहायता दी जाए और 35 हजार करोड़ रुपये की राशि टीकाकरण पर खर्च किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister is leading the unexpected human catastrophe: Yechury

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे