डोडा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

By भाषा | Published: October 28, 2021 02:09 PM2021-10-28T14:09:13+5:302021-10-28T14:09:13+5:30

Prime Minister expressed grief over the road accident in Doda, announced compensation | डोडा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

डोडा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके लिए मुआवजे की घोषणा की।

डोडा जिले में एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई जिससे नौ यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बस थाथरी से डोडा जा रही थी कि इसी दौरान सुई गोवरी इलाके में यह हादसा हुआ।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में डोडा के थाथरी में हुई सड़क दुर्घटना से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की भी मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister expressed grief over the road accident in Doda, announced compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे